Thursday, January 10, 2019

KGF एक्टर यश से मिलना चाहता था फैन, नाकामयाब होने पर की खुदकुशी

KGF Star Yash fan commits suicide एक्टर यश अपनी फिल्म KGF के बाद न सिर्फ कन्नड़ बल्कि देशभर में सुपरस्टार बन गए हैं. 8 जनवरी को उनका जन्मदिन था. इस मौके पर एक फैन की हरकत ने उन्हें हिला कर रख दिया है. एक्टर का जबरा फैन उनसे ना मिल पाने की वजह से इतना निराश हुआ कि उसने खुदकुशी कर ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि नाम का एक 26 साल का ये फैन, गारमेंट फैक्ट्री में काम करता था. रवि, एक्टर यश के घर के बाहर काफी देर से मंडरा रहा था. बार बार कोशिशों के बाद भी रवि को KGF स्टार के घर में घुसने नहीं दिया गया. कहा जा रहा है कि वो यश से मिलना चाहता था. जब फैन, एक्टर से मिलने में कामयाब नहीं हुआ तो उसने एक्टर के घर के बाहर ही खुद पर पेट्रोल डालकर और आग लगा ली.

घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने कंबल से आग पर काबू पाया और रवि को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हॉस्पिटल ले जाने तक काफी देर हो चुकी थी. रवि का शरीर करीब 70 प्रतिशत तक जल चुका था. आखिरकार उसकी मौत हो गई. बता दें, हर साल रवि, यश के घर के बाहर जाता था और उनके साथ सेल्फी खिंचवाता था.

इस साल दिग्गज एक्टर अंबरीश (Ambareesh) के निधन की वजह से यश ने बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया था. जिसकी वजह से एक्टर अपने जबरा फैन से नहीं मिल पाया. सुसाइड के बारे में पता चलने के बाद यश अस्पताल गए थे. उन्होंने रवि के परिवारवालों को सांत्वना दी.zz

इस दुखद घटना पर बोलते हुए यश ने कहा- ''रवि ने मेरे जन्मदिन पर मेरे साथ सेल्फी खिंचवाई थीं. मुझे कहते हुए खेद है लेकिन ये फैंडम नहीं है. मैं नहीं मानता कि वो फैन हो सकता है. मैं अपने फैन से अपील करता हूं कि ऐसा कदम ना उठाएं. मैंने जन्मदिन से कुछ दिन पहले वीडिया जारी कर कहा भी था कि मैं इस साल बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहा हूं. ये बहुत दुखद है.''

अस्पताल के बर्न वार्ड के HOD डॉक्टर केटी कमलेश ने रवि से हुई आखिरी बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने कहा- ''रवि आखिरी बार भी यश के बारे में ही बात कर रहा था. जब हम उसके जख्मों की ड्रेसिंग कर रहे थे तो रवि ने पूछा क्या यश मुझसे मिलने आएंगे?''

बता दें कि रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने आलिया और रणबीर को न्यू ईयर गिफ्ट भी दिया. उन्होंने गिफ्ट में गोल्ड प्लेट वाली रिंग दिया जिसके ऊपर AR लिखा हुआ है. रिद्धिमा ने न्यूईयर सेलिब्रेशन की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर कपूर दोनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में दोनों पहली बार साथ में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन भागों में बनने वाली है.

आलिया भट्ट अगले महीने सिम्बा स्टार रणवीर सिंह के साथ गली बॉय में नजर आने वाली हैं. उनकी इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.

नाराज ट्रम्प ने ट्वीट किया, 'मैं चक और नैंसी के साथ बैठक बीच में छोड़कर आ गया. समय की पूरी बर्बादी थी. मैंने पूछा कि यदि हम कामकाज फिर से शुरू कर दें तो 30 दिन में क्या आप दीवार या स्टील अवरोधक समेत सीमा सुरक्षा को मंजूरी देंगे? नैंसी ने कहा, नहीं. मैंने अलविदा कह दिया. और कुछ नहीं किया जा सकता था.'

No comments:

Post a Comment